लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकादशी पर होगा भजन संध्या का आयोजन

भीलवाड़ा। शहर के भोपालगंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रत्येक एकादशी की भांति इस बार भी विशेष आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 24 अप्रैल, गुरुवार को एकादशी के अवसर पर मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का भव्य श्रृंगार होगा।
इसके साथ ही, रात्रि 8 बजे मंदिर परिसर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भक्तिमय भजनों का आनंद ले सकेंगे। भजन संध्या के समापन के पश्चात सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से अपील की है कि वे इस एकादशी पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन के लिए पधारें और भगवान के दर्शन के साथ ही भजन संध्या का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी। यह आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है।