भजनलाल सरकार आवासहीनों को देगी रियायती भूखंड
भीलवाड़ा। देश की भजनलाल सरकार विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू श्रेणी के भूखंडहीन व आवासीन व्यक्तियों को दो अक्टूबर को एक साथ पट्टे देगी। ये पट़्टे रियायती दर पर दिए जाएंगे। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो अक्टूबर को किसी भी जिले में आयोजित कार्यक्रम में जा सकते हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अभियान की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासन सचिव एवं आयुक्त
रवि जैन ने सभी कलेक्टर को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। अभियान के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी अभियान के प्रभारी अधिकारी होंगे। विभिन्न राजस्व प्राधिकारियों के यहां ग्राम पंचायतों द्वारा भेजे आबादी विस्तार के प्रकरण पेंडिंग है। कमिश्नर जैन ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे इन पेंडिग प्रस्तावों के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायतों को आबादी विस्तार के लिए पर्याप्त भूमि आवंटित या सेट अपार्ट कराना सुनिश्चित कराएं।