भारत विकास परिषद ने बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए

Update: 2025-10-12 11:51 GMT


भीलवाड़ा भारत विकास परिषद की चंद्रशेखर आजाद शाखा भीलवाड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मैं आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्कीपुरा में विविध कार्यक्रम किए गए । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता ,स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्या अर्पण और दीप प्रज्वलित से की गई। उसके बाद वंदे मातरम गायन किया गया।

प्रांतीय बेटी बढाओ-बेटी पढाओ-बेटी बसाओ प्रभारी श्री मती रिंकू जी सोमानी ने सभी बालिकाओं को पहले स्वयं को, परिवार को और फिर समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी ,और भारत विकास परिषद द्वारा महिलाओं के लिए क्या क्या किया जाता के बारे मै बताया ।विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा जी भदविया ने बच्चीयो़ को अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से लाभान्वित किया और महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। इनमें वूमेन पावर,महिला हेल्पलाइन,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,चाइल्डलाइन,साइबर हेल्पलाइन,अग्निशमन सेवा,एम्बुलेंस सेवा शामिल थे।

श्रीमति विनिता जी तापड़िया संयोजिका धर्म जागरण गतिविधि , चित्तौड़ प्रांत द्वारा आज के युग मैं अति आवश्यक आत्म सुरक्षा के लिए दंड संचालन ,प्रहार एवम आत्म सुरक्षा के उपाय बताए गए

इसके बाद संयोजिका महिला सहभागिता विजयलक्ष्मी समदानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर शाखा की सदस्या संगीता जागेटिया,जागृति चौधरी ,रेखा चांडक,रेखा शर्मा ,नूतन पोरवाल मीनाक्षी काबरा,मीनाक्षी आचार्य,मीनू सोमानी,उर्मिला गग्गड ,पिंकी सोमानी,संगीता अजमेरा का विशेष सहयोग रहा 

Tags:    

Similar News