भाविप विवेकानंद विद्यार्थियों करवा रही भारत को जानो परीक्षा के लिए पुस्तकें
By : vijay
Update: 2024-09-18 12:32 GMT
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद विवेकानंद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता को लेकर पुस्तकें विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया की हाल ही में लागत से आधे दामों में 640पुस्तिकायें सेमुमा गर्ल्स स्कूल में उपलब्ध कराई गई। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति, खेल कूद व इतिहास से जोड़ने काम किया जा रहा है। इस मौके पर प्रिंसिपल आशा लड्ढा, वॉइस प्रिंसिपल अरुणा झंवर का पूरा सहयोग रहा।