केन्द्र के बजट में भीलवाड़ा को मिलेगा टेक्सटाईल पार्क : बोले सांसद अग्रवाल
भीलवाड़ा (विजय/गोविंद)। केन्द्रीय बजट को लेकर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि इससे अपेक्षा और उत्साह भी है। उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा यह है कि भीलवाड़ा में टेक्सटाईल पार्क की घोषणा हो। यह घोषणा प्रधानमंत्री मित्रा योजना के तहत हो। उन्होंने हलचल से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा प्रयास यह भी होगा कि राजस्थान के इन्स्फ्रास्क्टचर के लिए केन्द्र से पर्याप्त मात्रा में बजट का आवंटन हो। उन्होंने कहा कि बजट 1 फरवरी को आएगा लेकिन इस दिन पारित नहीं होगा। इसके बाद उसमें कई संशोधन होने की गुंजाईश रहेगी। उस समय अगर कोई कमी पेशी रहेगी तो हम राजस्थान और भीलवाड़ा संबंधी विषयों को चर्चा के दौरान अन्तिम बजट में जुड़वाने का प्रयास करेंगे।
अग्रवाल ने कहा कि अगर केन्द्र के बजट में भीलवाड़ा में टेक्सटाईल पार्क की घोषणा नहीं होती है तो हम राजस्थान के बजट में इसके लिए प्रयास करेंगे। लेकिन मुझे उम्मीद है कि केन्द्र सरकार बजट में इसकी घोषणा हो जाएगी।
हवाई सेवा से जल्द जुड़ेगा भीलवाड़ा
सांसद अग्रवाल ने कहा कि हवाई सेवा से भीलवाड़ा जल्द जुड़ेगा। इसके लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में अगर फ्लाईट क्लब बनता है तो हवाई सेवा शुरू होने की संभावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा हवाई पट्टी का कभी कभार उपयोग होता है तो वह चार छ महीने में खराब हो जाती है। फ्लाईट क्लब इसके लिए बहुत बड़ा आधार होगा। इस क्लब की आधारशिला भीलवाड़ा में रखी जा चुकी है और शीघ्र ही यह प्रारंभ होगा।