भीलवाड़ा |भागचंद पाटनी की सुपुत्री एवम एडवोकेट राजकुमार पाटनी की भतीजी एडवोकेट विकास जैन को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधिक कार्य विभाग (न्यायिक अनुभाग) द्वारा 21 नवंबर, 2025 को आदेश जारी कर भारत के सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के मुकदमों में 3 साल के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया हैं।