भाजपा शास्त्री मंडल की नई मंत्री खुशी ,रिंकू को युवा एकता मंच ने तलवार भेंट कर किया सम्मानित
भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार और वरिष्ठ नेताओं से परामर्श के बाद, शास्त्री मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र खोईवाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया और सेन समाज से मातृ शक्ति खुशी सेन (रिंकू सेन) को मंडल मंत्री पद पर मनोनीत किया इस अवसर पर सेन युवा एकता मंच के युवाओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी, भीलवाड़ा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई सेन समाज को शास्त्री मंडल में एक विशिष्ट स्थान प्रदान करते हुए मंडल मंत्री मनोनीत करने पर सेन युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर पहुंचकर सम्मान करते हुए भाजपा नेता यशोवर्धन सेन द्वारा भगवा दुप्पटा पहनाकर मेवाड़ की वीरता का प्रतीक तलवार सेन युवा एकता मंच के सदस्यों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया इस सम्मान के दौरान सेन युवा एकता मंच के युवाओं ने अपनी खुशी और आभार प्रकट किया और बधाई दी खुशी सेन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा,शास्त्री मंडल में सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरे मन से निर्वहन करूंगी और देश व सेन समाज का नाम आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हूं प्रधानमंत्री मोदी जी के आदर्शों से प्रेरित होकर, मैं समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए काम करूंगी मैं सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को अपनाकर समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करूंगी, ताकि हमारा समाज और देश आगे बढ़ सके और तरक्की करे इस दौरान सेन युवा एकता मंच से महादेव सेन, दीपक सेन, सागर सेन, सोनू सेन, शिवराज सेन, यश सेन, महावीर सेन, विश्वास सेन, सुरेश सेन, शम्भु सेन और दिनेश सेन सहित कई उपस्थित थे श्रीमती खुशी सेन की नियुक्ति से समस्त सेन समाज में हर्ष की लहर है और सोशल मीडिया द्वारा बधाई सन्देश प्रेषित किए गए