बीएसएनएल ने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए जारी किया टोल फ्री शिकायत नम्बर
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-03 13:15 GMT
भीलवाड़ा। सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री शिकायत नम्बर जारी किए हैं। FTTH या भारत फाइबर उपभोक्ता कही से भी 18004444 नम्बर डाल अपने फाइबर सम्बन्धी फाल्ट बुक करा सकेंगे। समय पर इन फाल्ट का निवारण नही किये जाने पर वेंडर पर पेनल्टी का भी प्रावधान उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भी यदि उपभोक्ता व्यक्तिगत रूप से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहे तो BSNL के सभी तहसील मुख्यालय या मुख्य दूर संचार केंद्र ,अशोक नगर भीलवाड़ा पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। बीएसएनएल ने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए जारी किया टोल फ्री शिकायत नम्बर