कोटा–चित्तौड़ हाईवे पर बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

Update: 2025-10-27 08:11 GMT

 

 बीजोलिया। सोमवार सुबह कोटा–चित्तौड़गढ़ हाईवे पर खड़ीपुर गांव के पास एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, कोटा से चित्तौड़गढ़ जा रही यह बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोटा में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और यात्रियों की चीख-पुकार सुनते ही राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने बस की खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Tags:    

Similar News