भाविप के प्रांतीय संस्कार शिविर का शुभारंभ 14 को

Update: 2024-09-13 13:28 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भीलवाड़ा में स्वामी विवेकानंद शाखा के आतिथ्य में संस्कार प्रकल्प के तहत प्रान्तीय युवा संस्कार शिविर 14-15 सितम्बर को हरणी महादेव रोड स्थित ’’रामेश्वरम्’’ में आयोजित होगा। शिविर की शुरुआत बच्चों को हवन प्रक्रिया सीखाने के साथ होगी। शिविर में चार विद्यार्थियों की टीम भाग ले सकेगी। कक्षा 9 से 12 एवं कॉलेज के विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। पहले दिन सुबह 8 बजे पंजीयन स्थल पर पंजीयन के लिए पहुंचना होगा। शिविर में आने वाले युवाओं को अपने कपड़े एवं दिनचर्या का सामान, ताला चाबी, पेन, डायरी आदि साथ में लाना होगा। शिविर में बालक- बालिकाओं के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

शिविर में व्यावहारिक स्तर अनुशासित एवं संयमित रहने पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में पहले दिन पंजीयन के बाद हवन, ध्वजारोहण, उद्घाटन एवं प्रथम सत्र जिसमें मोटिवेशनल स्पीच आषु भाषण प्रतियोगिता, द्वितीय सत्र में वित्तीय अनुशासन पर स्पीच में विद्यार्थियों के जीवन में वित्तीय प्रबंधन का महत्व बताया जाएगा एवं जीवन में अवचेतन मन का प्रभाव विषय पर उद्बोधन रहेगा। तृतीय सत्र में एक भारत- श्रेष्ठ भारत प्रश्नोत्तरी होगी एवं अध्यात्म की युवाओं में आवश्यकता पर धर्मगुरू संत श्री चैतन्य गिरीजी महाराज की मुख वाणी से प्रवचन दिया जायेगा। चतुर्थ सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

दूसरे दिन परम्परागत शारीरिक खेलकूद से दिन की शुरुआत होगी। पंचम सत्र में नेपथ्य के नायक पर मार्गदर्षन, प्रश्नोत्तरी एवं स्लोगन प्रश्नोत्तरी एवं एजुकेशन केरियर एवं काउंसलिंग सेमिनार होगी। अंतिम सत्र में पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। विषेष- प्रत्येक सत्र में प्रश्नोत्तरी व जानेमाने अनुभवी प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर के दौरान प्रकाश डाला जाएगा।

Similar News