भीलवाड़ा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा रामेश्वर जीनगर ने विद्यालय संबलन अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली का आकस्मिक निरीक्षण किया । गूंदली विद्यालय के प्रधानाचार्य नेमीचंद खारीवाल ने बताया कि संबलन अंतर्गत सीबीईओ जीनगर ने विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति,शिक्षण व्यवस्था, और विद्यालय के समग्र विकास से जुड़ी कई बातों का निरीक्षण किया।
इसमें मुख्य रूप से शिक्षकों की उपस्थिति और उपस्थिति का रिकॉर्ड, छात्रों को दिए जाने वाले गृहकार्य की नियमित जांच, कार्यपुस्तिकाओं पर कार्य एवं उनकी जांच और विद्यार्थियों के पोर्टफोलियो को संकलित करना शामिल है। इस अवसर पर मिड-डे-मील का रिकॉर्ड संधारण,पाठ्य-पुस्तकों और कार्य-पुस्तिकाओं का वितरण और उपयोग,गृह-कार्य का नियमित रूप से दिया जाना और उसकी जांच करना,शिक्षण योजना, समूह-वार शिक्षण और शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) का उपयोग,विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर का आकलन की जांच की । संबलन अंतर्गत आईसीटी लैब की उपलब्धता एवं उसके नियमित और विधिवत संचालन पर विशेष निर्देश दिए ।साथ ही प्रखर 2.0 अभियान की वर्तमान स्थिति, शिक्षक ऐप पर उपलब्ध संसाधन एवं जनवरी में होने वाले ओआरएफ मूल्यांकन की तैयारी के साथ ही शिक्षक ऐप पर पूर्णता शत प्रतिशत हो इस हेतु निर्देशित किया ।इस अवसर पर विद्यालय में संचालित अर्धवार्षिक परीक्षा अंतर्गत परीक्षा-कक्ष का भी निरीक्षण किया गया ।