भीलवाड़ा। सेटिस्फाइड सोल्स संस्था की संस्थापक भीलवाड़ा निवासी पर्यावरणविद् बाबूलाल सुशीला जाजू की पुत्री एवं अनूप शीतल चौधरी की पुत्रवधू अस्मिता चौधरी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिष्ठित इंडियन वीमेन इन दुबई अवार्ड सीज़न 5 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह दुबई के ज़ाबील लेडीज़ क्लब में आयोजित हुआ, जहां प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री लीसा रे ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि अस्मिता द्वारा सेटिस्फाइड सोल्स संस्था के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में जरूरतमंदों की सहायता, समुदाय सेवा, दया एवं करुणा पर आधारित 270 कार्यक्रमों का आयोजन कर हजारों जरूरतमंदों की सहायता कर चुकी है। चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान सिर्फ उसका नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति का है जिसने समाज सेवा के अनुकरणीय कार्य में योगदान दिया। समारोह का आयोजन रीमा महाजन और शिखा अग्रवाल के नेतृत्व में इंडियन वूमेन इन दुबई संगठन द्वारा किया गया, जो समाज में बदलाव लाने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके कार्यों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है की अस्मिता चौधरी पिछले 19 वर्षों से दुबई में रहकर 3 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है एवं पूर्व में भी कई संस्थानों से सम्मानित हो चुकी है