मोक्ष धाम में चलाया स्वच्छता अभियान

Update: 2024-09-17 14:12 GMT

रायपुर (किशन खटीक) कस्बे के सगरेव मार्ग स्थित मोक्ष धाम में स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया। यहां पिछले 3 वर्षों से गंदगी के अलावा दाह संस्कार के बाद अस्थियों के अवशेष इधर-उधर बिखर रहे थे। उन्हें नदी में प्रवाहित किया गया। भामाशाह एवं समाजसेवी ओमप्रकाश झंवर ने बताया की भारत विकास परिषद, श्री कृष्ण गौशाला एवं नगर पालिका के सहयोग से मंगलवार दोपहर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया एवं समस्त अस्थि फूल ट्रैक्टर में लेकर भटेवर के निकट से गुजर रही कोठारी नदी में ससम्मान प्रवाहित किये।

इस सेवा कार्य में भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर, भारत विकास परिषद के सचिव रमेश चंद्र वैष्णव, श्रवण गुर्जर मांडल, कृष्ण गौशाला के व्यवस्थापक कन्हैयालाल बैरवा सहित भारत विकास परिषद, श्री कृष्ण गौशाला, नगर पालिका व समाजसेवी उपस्थित थे। समाजसेवी झंवर ने बताया कि बुधवार को शमशान स्थल के आसपास कंटीली झाड़ियां हटाई जाएगी।

Similar News