बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का किया आकस्मिक निरीक्षण

Update: 2024-09-10 11:45 GMT
बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालडी का किया आकस्मिक निरीक्षण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज अजय शर्मा, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश),  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिले मे संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पालडी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला एंव सेशन न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने प्रिसींपल मजिस्ट्रेट देवागंनी ओदिच्य से किशोरो के लंबित प्रकरणों एवं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली । अधीक्षक गौरव सारस्वत से किशोरो के स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं , भोजन व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई ।

निरीक्षण में साफ सफाई,भोजन आहार की व्यवस्थता,चिकित्सा सुविधा,बालगृह का वातावरण एवं वंहा किशोरो के रखने की व्यवस्थता व बालको के हितो की रक्षा आदि को देखा गया । जिला एंव सेशन न्यायाधीश ने परिसर में साफ सफाई रखने एव अन्य आवश्यक निर्देश संबधित अधिकारी को दिए । वक्त निरीक्षण श्री विशाल भार्गव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा भी उपस्थित थे।

Similar News