अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की हुई मौत

Update: 2025-12-01 11:27 GMT

फूलियाकलां (राजेश शर्मा)। फूलियाकलां थाना क्षेत्र में धनोप के पास खारी नदी में बनी पुलिया के नीचे कुईं के पास सोमवार सुबह मृतक गाय मिली। धनोप के ग्रामीण खारी नदी पुलिया पर मृत गाय की घटना की सूचना पर इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने फूलियाकलां पुलिस को सूचना दी। फूलियाकलां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सूचना पर घटनास्थल पर पशु चिकित्सक द्वारा गाय का पोस्टमार्टम करवा कर गाय को नदी में गड्डा खोदकर दफना दिया गया। ग्रामीणों ने फूलियाकलां थाना प्रभारी से गोवंश की मृत्यु का कारणों का पता लगाते हुए उचित कार्य की मांग की। साथ ही यह भी बताया कि धनोप गांव की खारी नदी में आये दिन डम्पर व ट्रैक्टर द्वारा अवैध बजरी खनन किया जाता है जो कि साधन ओवर स्पीड से चलते हैं। जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। मना करने के बाद भी नहीं तो स्पीड पर इसका कंट्रोल है और ही शब्दों पर कंट्रोल है। धनोप ग्राम पंचायत भवन में सीसीटीवी खंगालते समय थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एसआई भागचंद वैष्णव, नवरत्न शर्मा, प्रशासक प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी दीपक मीणा, सहायक सचिव किशन कीर तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News