भीलवाड़ा, । अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2026 के संदर्भ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 04 दिसम्बर, 2025 तक वर्तमान मतदाता सूची में पंजीकृत समस्त मतदाताओं के बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र भरवाया जाकर मोबाईल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन सत्यापन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा SIR-2026 के लिए निम्नानुसार ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है :-
उन्होंने बताया कि जिला भीलवाड़ा के समस्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की सूची मय मोबाईल नम्बर वेबसाइट bhilwara.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
वर्ष 2002 की मतदाता सूची में स्वयं एवं परिवार का नाम खोजने हेतु उपलब्ध वेबसाईट election.rajasthan.gov.in/EROLL_2002.aspx पर देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त मतदाता स्वयं अपने गणना प्रपत्र का ऑनलाईन इन्द्राज voters.eci.gov.in पर स्वयं कर सकता है।