भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि सोमवार को

By :  vijay
Update: 2025-03-09 13:32 GMT



भीलवाड़ा  । भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की 128वीं पुण्यतिथि पर देवरिया बालाजी के समीप महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति प्रांगण मंे 10 मार्च, सोमवार को सायं 4 बजे फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाललाल माली ने बताया कि भारत की प्रथम महिला शिक्षिका की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर इस दिन राष्ट्र की महानायिका सावित्री बाई फूले के आलौकिक जीवन दर्शन को स्मरण करते हुए रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का सभी अनुयायी संकल्प लेंगे। इसी कड़ी में फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिनांक 10 मार्च सोमवार को सायं 4 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरणकर ‘‘आज के दौर में क्यों प्रांसगिक है सावित्री बाई फूले’’ पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।

Similar News