इको पार्क में 23 सूत्रीय विकास की मांग, वन मंत्री को लिखा पत्र

Update: 2024-09-09 09:52 GMT
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (सत्यनारायण) इको पार्क की सुरम्य पहाड़ियो को राज्य सरकार द्वारा कंजर्वेशन रिजर्व अधि घोषणा को सवा साल बीत चुका लेकिन वन विभाग लागू करने तो दूर होर्डिंग भी नहीं लगा पाया और न ही इसके नियमो की जानकारी ।  वन क्षैत्र के आसपास नियमों की जानकारी के अभाव में गैर वानिकी गतिविधि पर पाबंदी नहीं लग पा रही है  । उक्त आश्य का पत्र लिखकर वन्य जीव प्रेमी सत्यनारायण व्यास , गोपाल लड्ढा , राकेश सुथार , कैलाश सिंह , संजय मंडोवरा , दयाराम दिव्य , अभिषेक व्यास समेत आसपास के वन्य जीव प्रेमियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वन मंत्री संजय शर्मा को पत्र लिखकर को पश्र् लिख कर 23 सूत्रीय मांग को इको पार्क विकास में शामिल करते हुए पर्यटक प्रवेश शुल्क को कम करने की बात को दोहराया है । साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत निर्माणाधीन लव कुश वाटिका का छ महीने से ठप पड़े काम के दूसरे चरण की स्वीकृति दिलाने अपील की।

Similar News