स्मृति वन एवं स्मृति वन विस्तार में डीएमएफटी फंड से सुधार कार्य कराने की मांग
भीलवाड़ा |पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने स्मृति वन, स्मृति वन विस्तार तथा नेहरु तलाई व उद्यान की बिगड़ती स्थिति पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू एवं नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजकर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की।
जाजू ने बताया कि स्मृति वन का पाथ-वे अत्यधिक वर्षा के कारण उबड़-खाबड़ हो चुका है तथा दोनों ओर लगे कर्व स्टोन टूट रहे हैं, कई स्थानों पर सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है। जाजू ने मांग की कि पाथ-वे पर लेटराइट मिट्टी डालकर उसे समतल किया जाए, कर्व स्टोंज की मरम्मत एवं रंगरोगन किया जाये, टूटी सुरक्षा दीवार को ठीक किया जाए तथा साइकिल ट्रैक की मरम्मत कर पुनः सही किया जाए। जाजू ने यह भी बताया कि स्मृति वन विस्तार में हाल ही में 5 हजार पौधों का रोपण किया गया है परंतु कम ऊँचाई वाली पुरानी बाउंड्री के कारण पौधों की सुरक्षा खतरे में है। जाजू ने बाउंड्री की दीवार को 3 फीट उंची करने एवं कांटेदार फेन्सिंग लगाने की भी मांग की। जाजू ने पत्र में बताया कि नेहरु तलाई में शहर की सिवरेज वाला गंदा पानी नालों के माध्यम से आ रहा है जिससे सड़ांध फैलती है, कुछ महीने पूर्व हजारों मछलियों व जलीय जीवों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने डीएमएफटी फंड से नेहरु तलाई में गंदा पानी जाने से रोकने की व्यवस्था बनाने, नेहरू पार्क की सुविधाएँ सुदृढ़ करने, सौन्दर्गीकरण करने, पार्क का सर्वांगीण विकास करने तथा ईटीपी प्लांट लगाकर तालाब के पानी को शुद्ध करने की मांग की।