पथरबाजो को गिरफ्तार कर अवैध मजहबी स्थलों को ध्वस्त करने की मांग

Update: 2024-09-15 11:49 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । जलझूलनी एकादशी पर बेवाण यात्रा पर जहाजपुर में हुए पथराव के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत द्वारा मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कट्टरपंथी मौलानाओं के संरक्षण में हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाकर दंगे भड़कानें के उ‌द्देश्य से षडयंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से संवेदनशील घटनाओं को कारित किया जा रहा है।

ज्ञापन में बताया की जहाजपुर में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के बेवाण पर मस्जिद से पत्थरबाजी की गयी जिसमें पांच महिलाएं सहित कुछ युवकों व क्षेत्रीय विधायक को चोट आयी। इसी दिन भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर व बांसवाड़ा में गणेश पांडालों में पत्थरबाजी करके हमला किया गया।

वहीँ इससे पूर्व भी बीते दिनों में एक के बाद कई घटनाए हुई है और इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं से हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं। विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा की जहाजपुर मस्जिद व मदरसे के मौलवी, सदर ने सपरिवार अन्य जेहादियों को साथ लेकर मस्जिद से पत्थरबाजी की है इसलिए इन सभी को गिरफ्तार करके अवैध मजहबी स्थलों को ध्वस्त किया जाए। इस दौरान विनीत द्विवेदी, भारत गेंगट आदि मौजूद थे। 

Similar News