हमीरगढ़ नगर पालिका यथावत रखने की मांग

By :  prem kumar
Update: 2025-04-15 09:23 GMT
हमीरगढ़ नगर पालिका यथावत रखने की मांग
  • whatsapp icon

 हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी). वर्तमान में हमीरगढ़ नगर पालिका या ग्राम पंचायत? ये सवाल शहर के कोने - कोने तक गूंज रहा है l ऐसे में हमीरगढ़ नगरपालिका निरस्त की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन सौंपा गया था l जिसके विरोध में मंगलवार को नरेगा एवं सफाईकर्मीयो ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम नेहा छिपा को नगरपालिका यथावत रखने की मांग की है और कहा कि हमीरगढ़ में नगर पालिका की घोषणा होने के बाद नगर वासियों में खुशी की लहर है। वहीं बताया कि नगर पालिका बनने से गांवों का विकास होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा, नगर स्तरीय सुविधाएं विकसित होगी। अतिक्रमण की समस्याएं से निजात मिल सकेगी। नगरपालिका के बनने से कई ऐसे कार्य होंगे, जो ग्राम पंचायतों में आज तक नहीं हुए है। लंबे समय के प्रयासों के बाद नगरपालिका की घोषणा से आमजन खुश है। पिछले कुछ समय से हमारी नगरपालिका के कुछ व्यक्ति जिनका ग्राम पंचायत से होने से आर्थिक लाभ जुड़ा हुआ था वो अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए हमीरगढ़ से नगरपालिका को हटाने के लिए शहरवासियों के जबरन हस्ताक्षर करवाकर अपना उल्लू सीधा करने के लिए आम जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

नगरपालिका हमीरगढ़ के द्वारा हमारे क्षेत्र में जगह जगह पर सड़क तथा नाला नाली, कचरा वाहन, पानी तथा बिजली व्यवस्था का सुचारू सञ्चालन हो रहा है।शमशान घाट में स्थित गार्डन का विकास कार्य ,शहर में कचरा संग्रहण के लिए विभिन्न कचरा पात्र, शहर में रोशनी की व्यवस्था के लिए रोड लाइट आदि की व्यवस्था में कार्य कर रही है l हमीरगढ़ क्षेत्र में कुछ व्यक्ति जिनका ग्राम पंचायत से आर्थिक स्वार्थ जुड़ा हुआ है वहीं मिलकर शहर का माहोल खराब करने के लिए ज्ञापन पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करवाए जा रहे। जबकि हम शहरवासी नगरपालिका से बहुत खुश है तथा नगरपालिका से हमें कोई शिकायत नहीं है। नगरपालिका होने से हमारे समस्त कार्य समय पर सम्पादित हो रहे है तथा शहर में सड़क तथा नाली का कार्य तथा रोशनी के लिए रोड लाइट का कार्य करवाया जा रहा है। जिससे हमें आवश्यक सुविधा मिल रही है। हमीरगढ़ के कुछ भूमाफियों के द्वारा शहर में आम जनता को भड़काकर नगरपालिका के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है जो सही नहीं है । आम जनता नगरपालिका से खुश है तथा कोई बदलाव नहीं चाहती है 

Similar News