लोडकिया का विकास एनिकट फूटा, घरों में घुसा पानी,फसले चौपट

मंगरोप राघव सोमानी। बुधवार को बरसी आसमानी आफत ने जन जीवन को बखूबी प्रभावित किया है।बरसात इतनी तेज थी कि भोली पंचायत का वार्ड नं 11 में स्थित लोड़किया खेड़ा का एनिकट एक ही दिन में लबालब भर गया।बुधवार देर शाम एनिकट की दीवार में दरार आ गई लोगो ने प्रयास किया लेकिन पानी के बहाव ने दीवार को तोड़ दिया।पानी पास के खेतों से होते हुए लोड़किया खेड़ा स्थित आसपास के कई घरों में घुस गया जिससे लोगों के घरों में रखे अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्री भी खराब हो गई।रात भर लोगों ने बड़ी समस्याओं का सामना किया।गांव के कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए लोगों की खाने पीने की व्यवस्था भी की।ग्रामीण माधुलाल जाट ने बताया कि लोड़किया खेड़ा की में करीब 60 घरों की बस्ती है।एनिकट करीब 25 साल पहले बनाया गया था।हर साल बरसात के समय भरने में काफी समय लगता है लेकिन बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए यह एनिकट एक ही दिन में लबालब भर गया।देर रात दरार आने के बाद एनिकट की दीवार के साथ ही गांव व खेतों में आने जाना का मुख्य मार्ग भी ढह गया जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को आने जाने के लिए कमर तक गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।पिछले कई सालों से पंचायत प्रशासन और ग्राम पंचायत में आयोजित विभिन्न शिविरों में मदद की गुहार लगा रहे है लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है।लोड़किया खेड़ा भोली ग्राम पंचायत का हिस्सा होते हुए भी इसे कभी भी कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिला है यह गांव पंचायत मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है विभिन्न राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान के कारण यह वार्ड सालों से दुर्दशा का शिकार बना हुआ है। यहां बनी सड़क भी तत्कालीन नगर विकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल के दखल के बाद बनाई गई थी बाकी इस वार्ड में अब भी लोगों को विकास की दरकार है।लोग अब तो यह कहने लग गए है कि हमारे लिए तो सालों से शासन और प्रशासन दोनों ही रूठे हुए है ना विकास होता है और न हम अपने पुरखों के बसाए गांव को छोड़कर अन्यत्र जा सकते है।लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि वार्ड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं का जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करने को उतारू होना पड़ेगा।