जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं एवं सतत विकास लक्ष्यों पर दिया विशेष जोर
भीलवाड़ा,। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, लंबित कार्यों तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रगति तथा भूमि आवंटन से जुड़े शेष प्रस्तावों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के निर्णय समयबद्ध और सुचारू रूप से कार्यान्वित हों ताकि आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके।
बैठक में संधू ने सतत विकास के 17 विभिन्न लक्ष्यों का बिंदुवार मूल्यांकन किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण एवं आर्थिक विकास से जुड़े लक्ष्यों पर विभागवार प्रगति पूछते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ‘संपर्क पोर्टल’ पर दर्ज शिकायतों की स्थिति एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि आमजन से संबंधित शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत में लापरवाही या देरी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल मीणा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
