जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आगाज 5 से

Update: 2025-12-03 17:22 GMT

भीलवाड़ा। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2025 का आयोजन ग्रामीण हाट (परिसर), में 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है। जिसमे भीलवाड़ा वासियो को हस्तनिर्मित उत्पाद खरीदने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

राजस्थान के समस्त जिले व संभाग के लगभग 80 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादो का विपणन किया जायेगा। जिसमें महिला अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, एनयुएलएम व राजीविका के स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। मेले मे 2 हजार रूपये से अधिक खरीद पर लक्की ड्रा द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगे।

मेले में जयपुरी सांगानेरी चद्दरे, कुर्तियां, लाख की चुडियां, कोटाडोरिया साडियां, सूट, चुन्नी, सिक्के की ज्वैलरी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हिंग, पापड़, मसाले, उदयपुर के हेण्डी क्राफ्ट आइटम, अजमेरी जूतियां, पर्स, टेराकोटा आईटम, जूट के बैग, राजस्थानी ढाबा, सेल्फी पॉइंट व बच्चों के लिए फन जोन आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

प्रतिदिन दोपहर 12.00 बजे से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सायं काल 8ः00 से 10ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले का समापन 09 दिसम्बर 2025 को किया जायेगा।

Similar News