रायपुर में तेज बारिश से नवनिर्मित शनि देव मंदिर का गुंबद गिरा

Update: 2024-08-05 05:47 GMT
रायपुर में तेज बारिश से नवनिर्मित शनि देव मंदिर का गुंबद गिरा
  • whatsapp icon


रायपुर  (विशाल वैष्णव) रायपुर में पनघटिया तालाब की पाल पर गत 15 जुलाई को शनि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई सोमवार प्रातः काल मन्दिर का शिखर जमीदोज हो गया। सौभाग्य से, घटना के समय मंदिर के अंदर कोई नहीं था।



 

अल सुबह मंदिर तेज बारिश तूफान का सामना नहीं कर सका और गिर गया। यदि घटना शनिवार को हुई होती तो परिणाम भी बुरे हो सकते थे।

Similar News