हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) सर्दी बढ़ने के साथ ही अब भगवान को भी उन्नी वस्त्र धारण कराए जा रहे है। नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र के होली के चौक में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बालाजी को मंगलवार को गर्म चोला चढ़ाया गया। महंत घनश्याम दास वैष्णव ने बताया कि सर्दी की आहट के साथ ही भगवान को शीत से बचाव के लिए उन्नी वस्त्र धारण कराए गए है। इसकी खास बात यह है कि विभिन्न प्रकार की ऊन का इस्तेमाल किया गया है।