
भीलवाड़ा बीएचएन। बीमार बुजुर्ग की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है।
भीमगंज पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को तबीयत खराब होने से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन नहीं होने से शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग मृतक का रंग गेहुंआ, शरीर दुबला-पतला, सिर पर सफेद बाद, चेहरे पर हल्की सफेद दाढ़ी, मूंछ है और वह काली धारीदार स्वेटर व नीले रंग का लोवर पहने है। पुलिस ने ई-मेल के जरिये जिले के साथ ही प्रदेशभर के थानों को सूचना दी है।