शहर में रविवार को यहां बंद रहेगी बिजली

Update: 2024-09-21 15:40 GMT
शहर में रविवार को यहां बंद रहेगी बिजली
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर में कुछ स्थानों पर रविवार को बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी फस्र्ट फेस फीडर से संबंधित क्षेत्र फस्र्ट फेस फीडर सांवरिया जी, अनुकूल, अभिलाषा, कनक पैकेजिंग, बडज़ातिया, विकास, बजरंग प्लास्टिक, एसबीआई बैंक, महादेव एडोर, शुभ सूलज, शिवराम, साईं लीला, मोदी फलोदी स्पिन टैक्स, डायनेमिक चारभुजा ग्लास, चामुंडा फिलामेंट, रानोली इत्यादि जगहों पर बिजली बंद रहेगी।

Similar News