गुरलाँ हाईवे पर शौचालय को तोडकर अतिक्रमण किया ,दुकानें निकाली, सुविधा के अभाव में आमजन परेशान

Update: 2024-09-03 06:44 GMT
गुरलाँ हाईवे पर शौचालय को तोडकर अतिक्रमण किया ,दुकानें निकाली, सुविधा के अभाव में आमजन परेशान
  • whatsapp icon

गुरलाँ (बद्रीलाल माली) हाईवे 758 पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया पेशाबघर को पास ही के मकान निर्माण के दौरान तोडकर उस पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण चालू कर दिया । गुरलाँ हाईवे पर एक मात्र पेशाब घर था उसे ही तोड़ देने से गांव वालों के साथ ही बाहर से आने जाने वालों को सुविधा के अभाव में बहुत परेशानी हो रही है। पहले यह जगह स्कूल के अन्तर्गत थी बाद में इस पर ग्राम पंचायत ने पेशाब घर बना दिया उसको पास ही व्यक्ति द्वारा तोडकर दुकानों का निर्माण कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि संरपच व सचिव के मिलीभगत से पेशाबघर पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है। हाईवे की बेसकीमती जगह पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है।

Similar News