कार्यकारिणी का विस्तार किया

Update: 2025-09-18 12:08 GMT


चित्तौडगढ  आज भारतीय जनता पार्टी पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्देरिया रोहितास जाट,पूर्व मंडल महामंत्री पूर्व पार्षद चित्तौड़गढ़ अनिल ईनाणी,रवि वीराणी, पूर्व मंडल महामंत्री गोपाल गवारिया,बालकिशन भोई,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सुवालका ,पूर्व पार्षद दिनेश गवारिया मर्दुल जोशी ,अरमान खान,हंसराज सुहालका,जयदेव योगी,देव किशन जाट,अर्जुन प्रजापत,घनश्याम मेनारिया आदि कार्यकर्ताओं ने विधायक महोदय चंद्रभान सिंह जी आक्या से मिलकर अभियान में आ रही लोगो की समस्या के बारे में अवगत कराया की।

परिषद द्वारा जारी अन्तर्गत 69-ए में वैकल्पिक दस्तावेज की छूट नहीं होने के कारण पट्टा बनाये जाने में कठिनाई आ रही है एवं राजकीय भूमि नियमन का प्रावधान नहीं होने के कारण भी पट्टा बनाये जाने में कठिनाई आ रही है। वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर पट्टा बनाये जाने हेतु पत्रावलियां लम्बित है। यदि इस शिथिलता का लाभ मिलता है तो शहर के बहुत सारें लोगों को भी शिविर का लाभ मिल सकेगा एवं स्वंय के पास पंजीकृत दस्तावेज बन सकेगा। 69-ए में वैकल्पिक दस्तावेजों के अनुसार बनाये जाने की शिथिलता एंव राजकीय भूमि नियमन के तहत पट्टा बनाये जाने हेतु प्रावधान करवाये जाने की कृपा करावें ताकि आमजनों को भी शिविर का लाभ मिल सके।

नगर विकास न्यास के क्षेत्राधिकार में कृषि भूमि में विकसित कॉलोनियो के नियमन हेतु।

नगर विकास न्यास की कृषि भूमि पर विकसित कॉलोनी में प्लान का पट्टा जारी कराने हेतु पूर्व में नगर परिषद/नगर विकास न्यास द्वारा सुओ मोटो (70ग30 या 60ग40) कार्यवाही से 90 ए कराने का अधिकार था वो अभी दिलाया जाये इससे आम जनता को राहत मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News