भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान को जहरीले जानवर ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जहाजपुर पुलिस के अनुसार, फतेहपुर निवासी प्रेमसिंह 56 पुत्र रामनाथ मीणा बीती रात नौ बजे खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। जहां प्रेम सिंह को जहरीले जंतु ने काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतके भाई कैलाश की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।