भीलवाड़ा के चार प्रतिभागियों कों मिला सीनियर नेशनल ऑर्बिटर का खिताब

By :  vijay
Update: 2024-10-01 13:40 GMT
भीलवाड़ा के चार प्रतिभागियों कों मिला सीनियर नेशनल ऑर्बिटर का खिताब
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा(मुकेश खटीक)उदयपुर में आयोजित दों दिवसीय सीनियर नेशनल ऑर्बिटर एग्जाम में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से 56 प्रतिभागियों ने 2 दिवसीय परीक्षा में भाग लिया।एग्जाम में भीलवाड़ा से 4 प्रतिभागियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर सीनियर नेशनल ऑर्बिटर का टाइटल अर्जित किया है।डॉ.विशाल तिवारी एम एलवी कॉलेज में हिस्ट्री के प्रोफेसर है ने इस परीक्षा को"A"ग्रेड से पास कर प्रथम 5 वां स्थान प्राप्त किया।राजेश आचार्य,केशव जायसवाल,अंकुश अग्रवाल ने "B" ग्रेड में एग्जाम पास कर 10 से 12 वां स्थान प्राप्त किया।परीक्षा में कुल 42 प्रतिभागी ही पास हुए हैं।भीलवाड़ा जिला शतरंज संघ के व राजस्थान शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता,भीलवाड़ा जिला शतरंज संघ के सचिव व राजस्थान शतरंज संघ के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र डाड ने चारों प्रतिभागियों को सीनियर नेशनल ऑर्बिटर बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Similar News