भीलवाड़ा। आसींद के मान सिंह जी का खेड़ा गांव में मंगलवार दोपहर एक चार वर्षीय बालक मुख्य नहर में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना आसींद पुलिस को भी दी।
बालक की पहचान सिद्धार्थ, पुत्र दिनेश कुमावत के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ बस स्टैंड के पास खेल रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह खारी बांध की मुख्य नहर में जा गिरा। घटना के बाद से बालक का कोई पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने पर आसींद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खारी बांध से मुख्य नहर को बंद करवाया, ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके और तलाश में आसानी हो।
मान सिंह जी का खेड़ा से साबदड़ा गांव तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों की टीमें खोजबीन कर रही हैं। सभी टीमें लगातार नहर किनारे तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक बालक का सुराग नहीं लग पाया है।