रामचरणजी महाराज के दीक्षा पर्व पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
भीलवाड़ा। श्री रामद्वारा धाम माणिक्य नगर भीलवाड़ा में दिनांक 30 अगस्त 2025 को महाप्रभु आद्याचार्य स्वामी जी श्री 1008 श्री रामचरण जी महाराज के दीक्षा पर्व के उपलक्ष पर रामस्नेही चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि शिविर के अंतर्गत जनरल मेडिसिन में डॉ पुनीत जैन एवं डॉ राकेश मूंदड़ा, लेप्रोस्कोपी व जनरल सर्जरी में डॉ योगेश दरगड़, अस्थि व जोड़ रोग में डॉ अपूर्व शास्त्री एवं डॉ विनोद नागर, नैत्र रोग में डॉ सुरेश भदादा, प्रसूति एवं स्त्री रोग में डॉ सुरभि पिपलानी, नवजात एवं शिशु रोग में डॉ सीपी सोनी एवं डॉ पूजा बोकाड़िया (जैन), दंत रोग में डॉ वैभव पारीख एवं डॉ द्रष्टि शास्त्री, न्युरो सर्जरी में डॉ राजेंद्र धारीवाल एवं डॉ महेश कुलदीप ने मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में 717 ़रोगी लाभान्वित हुए।