भीलवाड़ा में नवरात्र पर गरबे की धूम, झूमे युवा और महिलाएं

Update: 2025-09-30 18:00 GMT

भीलवाड़ा हलचल नवरात्रा को लेकर इन दिनों  शहर में गरबे की धूम मची हुई है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में क्षेत्र के युवाओं ने गरबा पांडाल स्थापित कर वहां मां अम्बे की प्रतिमा स्थापित की है। जहां शाम होते ही माता की आरती के बाद ज्जित मातारानी के पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष बच्चे, युवा और महिलाएं गरबा नृत्य के साथ ही डांडिए खनका रही है। साथ की हर पंडाल में बच्चों, महिलाओं व युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।  

  शहर में सोमवार शाम को  जवाहरनगर  में मां अम्बे नवयुवक गरबा मंडल,   गरबा पांडाल में  क्षत्रे वासी झूमते नजर आए.माता की आरती के बाद डांडिया का डोर शुरू हुआ .

नवरात्र के दौरान   आरसी व्यास कॉलोनी के अहिल्या बाई होलकर पार्क में गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। मंजु   ने बताया कि देवी दुर्गा की आराधना के साथ आरंभ हुए इस महोत्सव में कॉलनीवासी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर शामिल हो रहे हैं। ढोल-नगाड़ों और गरबा गीतों के बीच देर रात तक महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने नृत्य कर मां अंबा की भक्ति में भाव अर्पित किए।  

  लक्ष्मी विहार कॉलोनी, भीलवाड़ा मे शारदीय नवरात्र के सातवें दिन गरबा कार्यक्रम में महिलाओं ने भागीदारी निभाई। महिला मण्ड़ल की तरफ से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया साथ ही बेलून रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कैलाश आमेटा एवं द्वितीय स्थान पर डॉ. सी. एम. यादव रहे।   गांधीनगर के पास कांचीपुरम वेलेफेयर सोसायटी में सज्जित पंडाल में कॉलोनीवासी पारंपरिक व गुजराती परिधानों में गरबा व डांडिया रास की प्रस्तुति दे रहे हैं। रास में बच्चों व युवाओं के साथ ही युवतियों द्वारा गरबा पोशाक मे दी रही प्रस्तुति को सराहा जा रहा है। गरबा रास की खास बात यह है कि पाश्चात्य पोशाक पहन कर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सचिव विनोद सिंघवी ने बताया कि सोसायटी में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव केवल सोसायटी के सदस्यों को ही शामिल किया गया। अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले सदस्यों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मैनेजर प्रवेश सारस्वत ने बताया कि अध्यक्ष सुरेश बालर, महेंद्र मोगरा, ओम चीपड़, हेंमत विजयवर्गीय सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सहयोग किया।


Similar News