जायंट्स ग्रुप सहेली व महावीर इंटरनेशनल मीरा ने की गो सेवा

Update: 2024-09-12 13:29 GMT
जायंट्स ग्रुप सहेली व महावीर इंटरनेशनल मीरा ने की गो सेवा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। निर्जला ग्यारस के पूर्व वेला में रामधाम गौशाला में गायो को एक ट्रॉली चारा व गुड खिलाया गया कहते है। गौ माता में सभी देवों का वास होता है, गो वंश को बचाना हमारा कर्तव्य है, मीरा की बहने प्लास्टिक मुक्त अभियान में भी जी जान से लगी हुई है जिससे गोमाता का प्लास्टिक की थेली नहीं खाए, समय समय पर थैले वितरण भी करती है। मीरा सचिव कला कुदाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना ज़ोन चेयर पर्सन मंजु खटोड़ के सानिध्य में मीरा व सहेली ग्रुप की अध्यक्षा मंजु बापना के सहयोग से यह आयोजन हुआ।

Similar News