मूँगफली बीज उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित

Update: 2025-06-25 12:50 GMT

भीलवाड़ा |कृषि विज्ञान केन्द्र शाहपुरा, भीलवाड़ा द्वितीय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि किसान भाई तिलहन उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन द्वारा अधिक आमदनी प्राप्त करें। डॉ. यादव ने मूँगफली उत्पादन हेतु आवश्यक दशाएँ, उन्नत किस्में, बीजोपचार, समन्वित पोषक तत्त्व एवं खरपतवार प्रबन्धन के साथ ही प्रमुख रोग एवं रोगोपचार की तकनीकी से अवगत कराया। डॉ. यादव ने फसल विविधिकरण के साथ ही सन्तुलित खाद एवं उर्वरकों के उपयोग पर बल दिया। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने मृदा की जाँच हेतु मिट्टी के नमूने लेने की विधि समझाई साथ ही बताया कि जहाजपुर पंचायत समिति के 25 किसानों को मूँगफली की उन्नत किस्म जीजी-37 के प्रदर्शन 10 हैक्टर क्षेत्रफल हेतु दिए गये। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय बिश्नोई ने कृषकों का पंजीयन कर बीज उत्पादन को आमदनी का जरिया बनाने पर बल दिया। 

Tags:    

Similar News