भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) भारत विकास परिषद शाखा-मांडल द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावलास में गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता सुरेश चंद्र शर्मा, संरक्षक ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान देवताओं से भी उच्च रहा है,साथ ही समर्थ गुरु रामदास का उदाहरण देते हुए बताया कि गुरु के सानिध्य से ही वीर शिवाजी जैसे व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
प्रधानाचार्य मोहन लाल रेगर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी।
समारोह में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतु पंचायत बावलास के 6 विद्यालयों के 18 श्रेष्ठ शिक्षकों को श्रीफल व स्मृति चिन्ह और उपरणा ओढ़ाकर एवं गत सत्र में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 22 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और संस्कार सरिता पुस्तक देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष सुनील टेलर , प्रमोद ईनाणी ,विनोद सोनी और ओमप्रकाश भांबी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन प्रकल्प की जानकारी सचिव रमेश चंद्र बलाई ने दी।
