विश्व एड्स दिवस पर कोदूकोटा बस स्टैण्ड पर हैल्थ कैम्प का आयोजन

Update: 2025-12-01 09:24 GMT

भीलवाड़ा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गांव कोदूकोटा बस स्टैण्ड पर आयोजित हैल्थ कैम्प के माध्यम से आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि एचआईवी व एड्स की रोकथाम में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवावस्था में बरती गई सावधानियां जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बना सकती हैं।

डीआरपी प्रहलाद कुमार पांडिया ने बताया कि जिले में कार्यरत मैट्रिक्स सोसायटी के माध्यम से भीलवाड़ा जिले के 100 जोखिमग्रस्त गांवों में एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रवासी व्यक्तियों की संख्या अधिक होने के कारण एचआईवी संक्रमण का खतरा भी अपेक्षाकृत अधिक है, जिसे निरंतर जागरूकता से नियंत्रित किया जा सकता है।

हैल्थ कैम्प में उपस्थित लोगों को एचआईवी से बचाव, संक्रमण के लक्षण और उपचार संबंधी जानकारी दी गई। कैम्प के दौरान 28 लोगों की एचआईवी जांच भी की गई। कार्यक्रम में एचआई रोकथाम और सामाजिक सेवाओं से जुड़े संस्थान के प्रतिनिधि अंतिमा शर्मा और रामबाबू भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News