राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

By :  vijay
Update: 2024-09-04 06:17 GMT
राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा /जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मंगलवार रातभर बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर में बुधवार सुबह से भी लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में से 31 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन 31 में से 13 जिलों में भारी बारिश का चेतावनी भी जारी की गई है। विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर सितंबर के दूसरे सप्ताह के अंत तक जारी रहने की संभावना है।

इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से हर 3 घंटे बाद मौसम का ताजा अपडेट जारी किया जाता है। ताजा बुलेटिन में 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली जिले शामिल है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

बांध हुए लबालब, माही और पार्वती बांध के गेट खोले

इस बार बारिश की खूब मेहरबानी रही। धौलपुर जिले में पार्वती बांध के दो गेट प्रशासन की ओर से खोल दिए गए हैं। ताकी अतिरिक्त पानी की निकासी हो सके। बांसवाड़ा में भी लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बांसवाड़ा में बने माही बजाज सागर बांध भी पूरा भर गया है। अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए मंगलवार रात को बांध का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से पिछले 24 घंटे में राज्यभर में हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बरसात बाड़मेर के गुढ़ामलानी में 96 एमएम दर्ज की गई। बाड़मेर के ही धोरीमन्ना में 70 एमएम, जोधपुर के देचूं में 82 एमएम, हनुमानगढ़ के नोहर में 64 एमएम, संगरिया में 44 एमएम, जालोर के सांचोर में 38 एमएम, बापीनी में 34 एमएम, गंगानगर के लालगढ़ में 41 एमएम, गंगानगर शहर में 33 एमएम, बीकानेर में 25 एमएम और भीलवाड़ा के सहाड़ा में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। साथ ही जोधपुर शहर, पाली, जैसलमेर, चूरू समेत अन्य जिलों में भी बारिश हुई।

Similar News