जसवंतपुरा में भोलेनाथ का अभिषेक व हवन कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की

Update: 2024-08-07 11:19 GMT
जसवंतपुरा में भोलेनाथ का अभिषेक व हवन कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की
  • whatsapp icon

बेरां (भेरुलाल गुर्जर) । बेरा ग्राम पंचायत के जसवंतपुरा गांव में सावन के महीने में भोलेनाथ के मंदिर पर अभिषेक एवं हवन कर कर क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं सुख शांति की कामना को लेकर पूजा पाठ किए गए।  जसवंतपुरा गांव के लादू लाल बागवान ने बताया कि सुबह 9:15 बजे पंडित प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में भोलेनाथ के मंदिर पर 2 घंटे दूध गोमूत्र बेलपत्र एवं दही मिश्री से अभिषेक किया गया। एक घंटा हवन कर क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं सुख शांति की कामना की ।  इस मौके पर ग्रामीण लादू लाल बागवान प्रभु लाल बागवान सोहनलाल बागवान पहलाद शर्मा एवं कहीं ग्रामीण द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। शाम को भजन संध्या का आयोजन गायक कलाकार जगदीश चंद्र वैष्णव द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Similar News