आज के समय में बच्चों में संस्कार का निर्माण बहुत जरूरी - सोडानी
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत ने संस्कार निर्माण के लिए प्रांत स्तरीय दो दिवसीय आवासीय युवा एवं बाल संस्कार शिविर स्वामी विवेकानंद शाखा, भीलवाडा़ के आतिथ्य में 14-15 सितम्बर 2024 को रामेश्वरम हरणी महादेव रोड पर आयोजित किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने कहा कि आज के समय में बच्चों में संस्कार का निर्माण बहुत जरूरी है। इसे लेकर आयोजित शिविर में राजस्थान मध्य प्रांत की भीलवाड़ा, अजमेर, केकड़ी, राजसमंद, किशनगढ़ एवं ब्यावर जिले से कक्षा 9 से 12 तक के युवा भाग लेंगे। इस शिविर में बच्चों के भविष्य निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के विषयों पर अनुभवी और कुशल वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, शिविर में मोटिवेशन स्पीच, आशुभाषण प्रतियोगिता, इन्क्रेडिबल इंडिया प्रतियोगिता एवं महापुरूषों की जीवनी पर प्रकाश के अतिरिक्त शिविर में खेलकूद, योग एवं सांस्कृतिक संध्या आदि का आयोजन भी किया जाएगा। शिविर की तैयारियां जोर-जोर से प्रारंभ कर दी गई है। इस संदर्भ में भारत विकास भवन, शास्त्रीनगर पर एक बैठक का आयोजन कर शिविर हेतु समितियों का निर्माण किया गया एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस संदर्भ में भारत विकास भवन, शास्त्रीनगर पर प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन कर शिविर हेतु समितियों का निर्माण किया गया एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम संयोजक मनोज माहेश्वरी एवं सहसंयोजक गिरीश् झंवर को नियुक्त किया गया। दो दिवसीय आवासीय शिविर के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई एवं सदस्यों को सूचित किया गया। मीडिया प्रभारी रजनीकांत आचार्य, मंच सज्जा ,टेंट , लाइट, एलईडी, साउंड व्यवस्था आदित्य मानसिंहका, के के जिंदल , आवास व्यवस्था सतनारायण झंवर, जगदीश अग्रवाल, कीट निर्माण रजिस्ट्रेशन एवं किट वितरण संजय राठी एवं महिला सदस्य, संचालन रजनीकांत आचार्य , सुमित जागेटिया, ओम प्रकाश कोगटा, प्रतीक्षा मेलाना अनु हिम्मतरामका, पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह व्यवस्था ललित हेड़ा, भोजन व्यवस्था हरगोविंद सोनी, सत्य प्रकाश गगड़, मुरलीधर लड्ढा, सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला सदस्य, ,चिकित्सा व्यवस्था बलवंत लड्ढा, बैठक व्यवस्था ओमप्रकाश जागेटिया, लैपटॉप प्रिंटर व्यवस्था सुमित जागेटिया, हवन पूजन व्यवस्था बालकिशन पारिक, राजेंद्र पारीक इत्यादि। बैठक में विवेकानंद शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल मौजूद थे।