तीन दिवसीय सवाईभोज मेले का शुभारम्भ

By :  vijay
Update: 2024-09-09 14:01 GMT

भीलवाड़ा,। अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ सवाईभोज मंदिर मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवरायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने महंत श्री सुरेश दास जी से आशीर्वाद पश्चात फीते की गाँठ खोल कर किया

भडाणा ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मेले केवल आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि ये सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे को भी दर्शाते हैं। ये मेले सशक्त उदाहरण है की हम मिलकर एक बेहतर संगठित समाज का निर्माण कर सकते है उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे राजस्थान सरकार के देवनारायण बोर्ड की शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करें।

 भडाणा ने समाज में प्रचलित कुरीतियों को समाप्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, विशेषकर जन्म, मरण और परण पर होने वाले अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण लगाने की दिशा में। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे भगवान देवनारायण की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में काम करें। इस मेले का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना है और यह समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर सामाजिक एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है।

भगवान देवनारायण के लगने वाले विशाल मेले को लेकर आसींद पुलिस एवं प्रशासन ने मेला स्थल पर समस्त इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर आसींद विधायक श्री जब्बर सिंह, पूर्व विधायक श्री रामलाल गुर्जर, आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू सहित प्रबुद्ध समाजजन व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Similar News