विधायक कोठारी की पहल, भीलवाड़ा के स्कूलों को मिले 22.40 करोड़ रुपये

Update: 2025-09-01 13:16 GMT

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार कोठारी की अनुशंसा पर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के लिए बड़ी सौगात मिली है। विधायक के प्रयासों से नवीन कक्षा कक्ष निर्माण, मरम्मत और विद्यालय भवन निर्माण के लिए 22.40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस पहल से न केवल शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि जर्जर इमारतों से होने वाले हादसों पर भी रोक लगेगी।

विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह पहली बार है जब भीलवाड़ा विधानसभा के सभी विद्यालयों के लिए डीएमएफटी फंड से 21 करोड़ और आपदा एवं राहत कोष से पुस्तकालय में पुस्तकों हेतु 1.40 करोड़ रुपये के कार्यों की स्वीकृति दी गई है।

विधायक कोठारी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को जर्जर भवनों के नवनिर्माण, नए कक्षा-कक्षों के निर्माण और बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह राशि क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

Tags:    

Similar News