
भीलवाड़ा |पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल ने किया हल्दी,मेंहन्दी और बिंदोरा से ईसर पार्वती के गणगौर महोत्सव का आज आगाज।सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि मेंहन्दी रचा कर महोत्सव के शुरूआत की गई । ढ़ोल ताशे के थाप पर नाचती महिलाओ ने हल्दी कार्निवाल में समा बांध दिया । सुमित्रा भदादा के अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं , नृत्य नाटिका और ईसर पार्वती आराधना , शृंगार और परिधान प्रतियोगिता आयोजन किया गया । स्टॉल पर लगे पारंपरिक खेल और मुह बोलती झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी है जानकारी देते हो बताया कि इस अवसर पर ज्योति भदादा,उषा समदानी, रेखा समदानी, रश्मि कोगटा, पूजा दरक, अनीता बाहेती, रेखा जागेटिया, प्रेमलता लाहोटी, सरोज समदानी, स्नेहलता पटवारी आदि सदस्याएं उपस्थित थी।।