भीलवाड़ा । जैन युवा सेवा संस्थान का स्नेह मिलन रविवार, 11 जनवरी को कोटा रोड स्थित यश विहार में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना और मंत्री पीयूष खमेसरा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यों का सपरिवार स्नेह मिलन होगा और आगामी कार्यकारिणी का चयन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्थान के मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह पगारिया और संरक्षक प्रमोद सिंघवी की उपस्थिति में यह आयोजन होगा। सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आज बाजार नंबर दो स्थित यश सिद्ध में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई। बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में ललित लोढ़ा, सुनील आंचलिया, टीकम खारिवाल, दिलीप राका, जंबू लोढ़ा, ललित बोहरा और संदीप छाजेड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।