जाट बने जिलाध्यक्ष

Update: 2025-07-19 11:52 GMT

भीलवाड़ा । राजस्‍थान अधीनस्थ सांख्यिकी कर्मचारी संघ आर्थिक एव सांख्यिकी विभाग जिला शाखा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष एव दो पार्षद पद के चुनाव दिनांक 18 जुलाई 2025 को निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोनल राज कोठारी, उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भीलवाड़ा के तत्वाधान में संपन्न हुए !

कुल 3 नामांकन भरे गए जिसमे श्री डाल चंद जाट, सुश्री मंजू मीना, श्री विनोद खटिक ने नामांकन किया !

मतदान एव मतगणना के परिणाम में श्री डाल चंद जाट जिलाध्यक्ष एव सुश्री मंजू मीना को पार्षदा पद पर निर्वाचित घोषित किया गया !

श्री जाट ने बताया की समस्त जिलो के निर्वाचन के बाद राज्य स्तर पर होने वाले प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेंगे ! तत्पश्चात जिला स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी तथा उन्होंने बताया कि वे सांख्यिकी कर्मचारी संघ के हितों के लिए पूरी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करेंगे !

Tags:    

Similar News