ककरोलिया घाटी। ग्राम की प्रतिभावान छात्रा अंशु जाट, पुत्री श्री हरदेव जाट, छात्रा शारदा नोबल पब्लिक स्कूल ककरोलिया घाटी, ने अपनी लगन एवं मेहनत के बल पर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर गांव एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
अंशु की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है। विद्यालय परिवार, अभिभावक तथा ग्रामीणों ने इस सफलता पर छात्रा को हार्दिक बधाई दी है।
गांव के गरिमामयी नागरिकों ने अंशु जाट एवं विद्यालय के गुरुजनों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सभी ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अंशु की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।