जेतपुरा बांध ओवरफ्लो, चार गेट खोले
भीलवाड़ा। सावन के बाद भादवे में अच्छी बारिश होने से जेतपुरा बांध भर गया और चार गेट खोल दिए गए है । भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर रात भर में डेढ़ इंच (38 मिमी) पानी गिरा। आज अल सुबह भी बारिश हुई। आसमान में बादल छा रहे हैं। 23 फीट भराव क्षमता का जेतपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार जेतपुरा बाँध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई है। इस कारण बांध में पानी की आवक निरंतर जारी है। सुबह 8 बजे गेट नंबर 2, 3, 5 व 6 को 0.45 मीटर (1.5 फीट) खोल दिया गया। इससे पानी तेजी से बह रहा है। जल संसाधन विभाग ने जेतपुरा बाँध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में स्थित गांवों जालम की झोपडिय़ां, दोलपुरा, नाहरगढ़, सारन का खेड़ा, मानपुरा और महुआ के निवासियों से अपील की है कि नदी-नाले आदि पार नहीं करें। पूरी सावधानी बरतें। उधर, त्रिवेणी का गेज बढ़कर 3 मीटर हो गया है।
बीसलपुर बांध में पानी का गेज 314.63 मीटर दर्ज किया गया। बांध में 32.63 टीएमसी यानी 84.33 प्रतिशत पानी का स्टोरेज है। जिला मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटों में शकरगढ़ में 47, काछोला व मांडलगढ़ 34-34, गंगापुर में एक, गुलाबपुरा में 11, आसींद 14, बदनौर 29, बनेड़ा 26, हुरड़ा 12, कोटड़ी 30, रायपुर 2, शाहपुरा 11, फूलिया कला 17, बिजौलियां 4, शंभूगढ़ में 5, रूपाहेली 24, तथा मौखुंदा में 3 मिमी बरसात हुई। इसी तरह आगूचा बांध पर 8, कोठारी पर 34, मेजा पर 21, नाहर सागर पर 26, सरेरी पर 12 व उम्मेद सागर पर 27 मिमी पानी गिरा। अब तक औसत की 117.54 मिमी बरसात हो चुकी है। जल संसाधन विभाग के अधीन छोटे-बड़े 60 बांध-तालाबों में से 21 ओवरफ्लो हो चुके हैं। बांधों की कुल भराव क्षमता 527.902 मिलियन यूबिक मीटर की तुलना में अब तक 237.803 मिलियन यूबिक मीटर पानी आ चुका। जो 45.05 प्रतिशत है। 30 फीट क्षमता के मेजा बांध का जल स्तर 16.99 फीट है, जो जल्द ही 17 से पार हो जाएगा। नाहर सागर, नागदी, नवलपुरा, शिवसागर बी.एम.,बरदपुरा टैंक, कु्हारिया खेड़ा जल्द ही भरने के कगार पर हैं।