झालावाड़ हादसे ने झकझोरा प्रदेश को – सहाड़ा व‍िधायक पितलिया ने जताया गहरा दुख, की कड़ी कार्रवाई की मांग

Update: 2025-07-28 08:13 GMT

सहाड़ा/भीलवाड़ा । झालावाड़ जिले में हाल ही में घटित दिल दहला देने वाले हादसे — स्कूल भवन के गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत और कई घायल होने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस दुखद घटना पर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक   ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

विधायक  ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि प्रदेश में जर्जर स्कूल भवनों और सरकारी इमारतों की स्थिति पर गंभीरता से विचार हो। मैं इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाऊंगा और इन भवनों के पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत हेतु ठोस प्रस्ताव पेश करूंगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में यदि कहीं पर भी सरकारी कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किया गया है, तो उस पर कठोर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।

“जनता का पैसा जनता की भलाई के लिए है, किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे,” पितलिया ने दोटूक कहा।

यह बयान उस समय आया है जब राजस्थान में मानसून के चलते कई क्षेत्रों में कमजोर सरकारी ढांचों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Similar News